Monday, September 26, 2022

बंदर,दो बिल्लियाँ और रोटी की कहानी !

एक बार की बात है एक जंगल में कई प्रकार के जानवर रहा करते थे- खरगोश,हिरन,कुत्ता,हाथी,बिल्ली,बन्दर,भालू आदि |

रोटी के पीछे बिल्लियों में झगड़ा !

एक बार जंगल में कम बारिश होने के कारण सूखा पड़ गया जिसके कारण अब सभी जानवरों को खाना मिलना मुश्किल हो गया और अधिकतर जानवर वहां से दूसरे जंगल चले गए |


बाकी बचे जानवरों को मुश्किल से ही कभी-कभार खाना मिलता जिससे वह अपना पेट भरते |

एक दिन दो बिल्लियों को काफी समय से कुछ ना खाने के कारण बहुत तेज भूख लग रही थी इसलिए दोनों ने योजना बनाई कि दोनों एक साथ खाना ढूढेंगी और मिलकर खायेंगी | 

अब दोनों बिल्लियां एक साथ खाना ढूढ़ने चल दीं, थोड़ी देर चलने के बाद दोनों ही काफी थक गईं और एक तालाब के पास पहुँच गयीं | वह दोनों ही अब काफी भूखी थीं | 

अचानक उन बिल्लियों ने देखा कि तालाब के पास एक सूखी रोटी पड़ी हुई है, जिसे देखकर उन्होंने तुरंत ही उस रोटी पर एक साथ झपट्टा मारा |

भूख के कारण अब दोनों के मन में लालच आ गया जिस से दोनों अब रोटी पर अपना पूरा हक जमाने लगीं और कहने लगीं - कि इसे मैंने पहले ढूंढा है तो यह मेरी हुई |

काफी देर झगड़ा करने के बाद दोनों ने रोटी को आधा -आधा कर के खाने का फैसला किया | 

लेकिन अब एक और समस्या थी कि रोटी का बँटवारा कैसे हो ,'कहीं एक बिल्ली दूसरी बिल्ली से ज़्यादा रोटी ना ले ले |'

बहुत देर से एक बन्दर पास के ही पेड़ पर बैठा यह सब देख रहा था, जब दोनों बिल्लियों में लड़ाई शांत नहीं हुई तो वह पेड़ से नीचे आया और बोला-
"हे ! बिल्ली मौसी आप आपस में क्यों लड़ रही हो, आप दोनों के लिए मैं रोटी का बराबर हिस्सा कर देता हूँ "
बन्दर की बात मानकर दोनों बिल्लियों ने वह रोटी उसे दे दी | 


अब बन्दर ने एक तराजू लिया और रोटी के दो टुकड़े कर के तराजू के दोनों तरफ रख दिए | 

मगर बन्दर ने बड़ी ही होशियारी से रोटी का एक टुकड़ा ज़्यादा और एक कम कर दिया जिस के कारण तराजू में दोनों हिस्सों का एक सामान वजन ना हो पाए |

अब बन्दर ने बिल्लियों से कहा-"जब मैं आप दोनों को बराबर हिस्सा दे ही रहा हूँ तो मेरी भी तो थोड़ी मेहनत लग रही है तो क्यों ना जिस हिस्से में रोटी थोड़ी ज्यादा है उस में से थोड़ी में ले लेता हूँ तो आप दोनों को भी बारबार हिस्सा मिलेगा और मुझे मेरी मेहनत |"


दोनों ही बिल्ली बन्दर की इस बात पर राजी हो गईं | 

परन्तु अब बन्दर ने ज़्यादा वाली रोटी में थोड़ा ज़्यादा हिस्सा निकाला और तुरंत ही उसे खा गया | 

अब फिर तराजू के दूसरी तरफ ज़्यादा वजन हो गया तो बन्दर ने थोड़ी रोटी तोड़ कर उसमे से भी खा ली | 

अब ऐसा करते करते बन्दर ने पूरी ही रोटी हजम कर ली और दोनों बिल्लियों को कुछ नहीं मिल पाया |

यानी दोनों बिल्लियों की लड़ाई में कोई तीसरा बन्दर फायदा उठा ले गया | 

शिक्षा- हमें लालच नहीं करना चाहिए, दो लोगों की लड़ाई में हमेशा कोई तीसरा फायदा उठा लेता है | 

1 comment:

  1. My daughter loves this story, she laughs a lot after listening it.

    Thank you for such an amazing story.

    ReplyDelete